लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ के नाम पर लोगों को गुमराह करने और नोटबन्दी के जरिये देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर देने का आज गम्भीर आरोप लगाया।नोटबंदी नकली नोट, कालाधन और आतंकवाद के खात्मे मे पूरी तरह फेल है।
लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा के ट्रायल उद्घाटन पर आयोजित समारोह में सपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र में जबसे भाजपा की सरकार आयी तबसे देश समस्याओं से जूझ रहा है। सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं। नोटबन्दी से देश के गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारी तबाह हो गये हैं। मजदूर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। वक्तओं का कहना था कि नोटबन्दी से भ्रष्टाचार पर फर्क नहीं पडेगा। नयी करेन्सी आते ही वह सब फिर से शुरु हो जायेगा, जिसका बहाना कर नोटबन्दी लागू की गयी। सपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा की सरकार ने नकली नोट, कालाधन और आतंकवाद के खात्मे को लेकर नोटबंदी की थी, लेकिन तीनों मे से एक भी मुद्दे पर बीजेपी को कामयाबी नही मिली। बीजेपी पूरी तरह फेल हो गई है।