नई दिल्ली, नोटबंदी के मुद्दे पर एक ओर सरकार को विपक्ष की हमले झेलने पड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ देशभर से एटीएम और बैंकों की लाइनों में लगे लोगों की मौत की खबरें भी परेशान कर रही हैं। इस बीच एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार आज एक शख्स ने नोटबंदी के मुद्दे पर ही संसद की बिल्डिंग से कूदने की कोशिश की। इस बीच खबर है कि युवक ने लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदने की कोशिश की थी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और वे इस संसद के सुरक्षा अधिकारियों से इस पर बात करेंगी। राकेश नाम के इस व्यक्ति को ऐसा करने से रोक लिया गया।
राकेश से पूछताछ हो रही है। खबर है कि इस घटना के वक्त टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय वहां मौजूद थे। बता दें कि राकेश नाम के जिस शख्स ने संसद भवन की बिल्डिंग से कूदने की कोशिश की वह बुलंदशहर सीट से बीजेपी सांसद भोला सिंह के रेफरेंस पर यहां पहुंचा था। नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष जबरदस्त हंगामा कर रहा है। लोकसभा की कार्यवाही लगातार स्थगित हो रही है, जबकि राज्यसभा में भी काफी कम काम हुआ है। गुरुवार को नोटबंदी पर राज्यसभा में हुई बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी पर सरकार को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि नोटबंदी अव्यवस्था की स्मारक बन गई है।