Breaking News

कलाकारों ने सहारनपुर में दिया स्वच्छता संदेश, लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

लखनऊ,  लोक कलाकारों ने सहारनपुर जिले में स्वच्छता संदेश बहुत मनोरंजक ढंग से दिया। जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के तहत, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए  “गंदगी से आजादी” अभियान के अंतर्गत आज  वार्ड शारदा नगर दक्षिण  वार्ड  नंबर 41  में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में दिया गया।

लोक कलाकारों ने बताया कि लोग घरों में कूड़ा अलग- अलग डस्टबिन में न रखकर बाहर फेंक देतें हैं। जो कि गलत आदत है। वातावरण को स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही लोगों को आगाह किया कि गंदगी फैलाने वालों पर अब सरकार आर्थिक दंड भी लगा रही है।

स्वच्छता कार्यक्रम  के जरिए कलाकारों ने जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया कि कूड़े का अलग-अलग रखरखाव जरूरी है। नौटंकी में जहां एक तरफ कलाकारों ने अपना हुनर दिखाया तो वहीं दर्शकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दर्शकों ने कहा कि “गंदगी से आजादी” अभियान अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि जागरूकता के साथ साथ नगर निगम भी सहयोग करे तभी मिशन सफल हो सकता है।