न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (03.03.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (03.03.2017)

akhilesh-yadav_650x400_61487479682कानपुर रेल हादसे में, आईएसआई का हाथ होने की रिपोर्ट ‘झूठी’: अखिलेश यादव

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर में हाल में रेल पटरी काटने की घटना में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की रिपोर्ट को ‘झूठी’ करार देते हुए कहा कि भाजपा के लोग समझाकर नहीं, बल्कि बहकाकर वोट लेते हैं। मुख्यमंत्री ने यहां एक चुनावी सभा में लखनऊ मेट्रो को रेल मंत्रालय का अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिये जाने के जिक्र के साथ कहा, ‘ये जो हमारे रेल मंत्री हैं, वह कानपुर वाली पटरी नहीं सुधार पाये और प्रधानमंत्री को झूठी रिपोर्ट दे दी कि आईएसआई वालों ने पटरी तोड़ दी है। हम तो यह जानना चाहते हैं कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

mayawati-llमायावती से 15 मार्च तक चुनाव आयोग ने मांगा, करोड़ों के चंदे का हिसाब

नई दिल्ली, विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र चुनाव आयोग  ने नोटबंदी के फैसले के बाद बहुजन समाज पार्टी  के खाते में भारी-भरकम रकम जमा किए जाने के आरोपों वाली याचिका पर पार्टी से जवाब तलब कर लिया है. चुनाव आयोग ने बसपा सुप्रीमो मायावती को जारी नोटिस में 15 मार्च तक जवाब देने को कहा है. नोटिस जारी होने के बाद बसपा ने कहा है कि चुनाव आयोग को उसके साथ-साथ सपा भाजपा और कांग्रेस से भी नोटबंदी के बाद अपने अपने खाते में जमा किए गए धन का विवरण मांगना चाहिए.चुनाव आयोग ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल एक याचिका का उल्लेख किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

modi-31-580x395अखिलेश जी मुझे भी काम बताने लगे हैं, क्योंकि वह यूपी के सीएम और मैं सांसद हूं- मोदी

मिर्जापुर,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुये कहा है कि अखिलेश जी मुझे भी काम बताने लगे हैं, क्योंकि वह यूपी के सीएम और मैं सांसद हूं। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि ये खुद अपना काम नहीं बता रहे हैं, केवल इन्होंने काम का ढोल पीटने का फैशन बना दिया है। उन्होंने कहा कि आजकल अखिलेश जी मुझे भी काम बताते रहते हैं। अच्छी बात है। वह मुख्यमंत्री हैं और मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं, उनका हक बनता है। वह काम बतायें तो मुझे करना भी चाहिए। अभी उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

indiachina-03-03-2017-1488516085_storyimageभारत यदि अरुणाचल प्रदेश का तवांग दे तो चीन दे सकता है कश्‍मीर का अक्‍साई चिन ?

नई दिल्ली,  यदि अरुणाचल प्रदेश का तवांग चीन को यदि भारत देता है तो वह अक्‍साई चिन में अपने कब्‍जे का एक हिस्‍सा भारत को दे सकता है. भारत-चीन सीमा विवाद निपटारे के मसले पर चीन के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश का तवांग, तिब्‍बत का एक अभिन्‍न हिस्‍सा है. ऐसे में तब तक सीमा विवाद को नहीं सुलझाया जा सकता जब त‍क कि पूर्वी क्षेत्र में भारत कोई रियायत देने पर सहमत नहीं होता. यदि भारत ऐसा करता है तो अक्‍साई चिन क्षेत्र में चीन, भारत को रियायत दे सकता है.चीन के पूर्व शीर्ष अधिकारी दाई बिंगुओ ने इशारों में बीजिंग के एक प्रमुख अखबार को इंटरव्‍यू देने के दौरान कहा कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

 

Kalikho pul CM Arunanchal Pradeshपूर्व मुख्यमंत्री की आत्महत्या की जांच की मांग की सुनवाई से, सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार

नई दिल्ली,  अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल की कथित आत्महत्या की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली एक ताजा जनहित याचिका पर त्वरित सुनवाई से उच्चतम न्यायालय ने आज इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एसके कौल ने कहा, ‘माफ कीजिएगा, यह याचिका खारिज की जाती है।’ निजी तौर पर जनहित याचिका दायर करने वाले वकील एमएल शर्मा ने इस याचिका को त्वरित तौर पर अधिसूचित करने का अनुरोध करते हुए कहा था कि देश की सर्वोच्च न्यायापालिका का अपमान करने की एक ‘आपराधिक साजिश’ चल रही है। उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

tej-bahadur-yadav_650x400_81483986022प्रताड़ना से तंग आकर, बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने पीएम मोदी से किया सवाल

नई दिल्ली, बीएसएफ मे जवानों के खाने को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ, आवाज उठाने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो मे, तेज बहादुर ने लोगों से अपील की है कि उनकी मदद की जाए और उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल भी किया है कि खराब खाने की जांच होने के बजाय क्यों उन्हे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ? प्रधानमंत्री खुद चाहते थे कि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो. मैंने भी यही उम्मीद करके अपने डिपार्टमेंट का भ्रष्टाचार दिखाया था. लेकिन मुझे टॉर्चर किया जा रहा है और मेरा वीआरएस भी रोक दिया गया है. तेज बहादुर यादव ने वीडियो में कहा है- ”10 जनवरी 2017 से मेरा मोबाइल जमा हो गया था. उसके बाद से मुझे जानकारी मिली है कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

communal-riots-in-india-sangli_violenceलखीमपुर: विवाद भड़काने को लेकर भाजपा नेता गिरफ्तार, सुरक्षाबलों की तैनाती

लखीमपुर,  लखीमपुर में हुए बवाल के मामले में शुक्रवार को भी इलाके में कफ्र्यू बदस्तूर जारी है। मामले को भड़काने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन को गिरफ्तार किया है। लगातार इलाके में घर से बाहर नहीं निकलने की एनाउंसमेंट की जा रही है। सुबह का आलम यह है कि दूध और जरूरी वस्तुओं की दुकानों को खुलने का मौका देने साथ लोगों घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। वहीं, मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी और,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

pinarayi-vijayan-cm kerala650x400_71464091483आरएसएस पदाधिकारी ने, मुख्यमंत्री का िसर कलम करने वाला बयान लिया वापस, जताया खेद

उज्जैन,  केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करने से विवादों में आये आरएसएस के पदाधिकारी कुंदन चंद्रावत ने बयान जारी करके अपनी यह घोषणा वापस ले ली है और इसके लिये खेद व्यक्त किया है। चन्द्रावत ने आज कहा, ‘स्वयंसेवकों की हत्याओं से अत्यंत दुखी होकर मैंने इस तरह के भाव व्यक्त किये थे। मैं अपना वक्तव्य वापस लेता हूं और उस पर खेद प्रकट करता हूं।’एक सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे भी फेसबुक पर धमकियां दी जा रही हैं और,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

Bidding on a home

बेनामी संपत्ति कानून पर सरकार सख्त, उल्लंघन करने पर, हो सकती है दोहरी कार्रवाई

नई दिल्ली, कर विभाग ने आज बेनामी संपत्ति संव्यवहार अधिनियम का उल्लंघन करने वालों को आगाह करते हुए कहा कि उन्हें सात साल के सश्रम कारावास की सजा के साथ-साथ सामान्य आयकर अधिनियम के तहत भी आरोपी बनाया जा सकता है। देश के तमाम अखबारों में आज जारी विज्ञापन में आयकर विभाग ने कहा कि ‘बेनामी संव्यवहार न करें।’ क्योंकि बेनामी संपत्ति संव्यवहार का प्रतिषेध अधिनियम-1988 एक नवंबर 2016 से ‘अब सक्रिय है।’इसमें कहा गया है, ‘काला धन मानवता के विरूद्ध एक अपराध है। सभी कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों से हमारा अनुरोध है कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

communal-riots-in-india-sangli_violenceगंदे वीडियो को लेकर लखीमपुर में तनाव, कर्फ्यू

लखीमपुर,  शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की ओर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट को लेकर लखीमपुर में कफ्र्यू की संभावना है। वीडियो में एक वर्ग विशेष के लोगों के खिलाफ अश्लील व आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को यह वीडियो शास्त्रीनगर निवासी एक युवक के व्हाट्स ऐप पर आया। उसने वीडियो में बोल रहे छात्र को पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई। दोनों टीमें छात्र की तलाश में कानपुर पहुंचीं। उसे कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button