Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (12.01.2017)

news-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (12.01.2017)

akhileshसमाजवादी पार्टी के अखिलेश गुट की सूची तैयार, चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी  के दोनों खेमों ने चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार कर ली है। साइकिल सिम्बल नहीं मिलने पर आगे का प्लान भी तैयार हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वह जल्द अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आप लोग परेशान मत हों। इस बीच मंत्री अवधेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद गुरूवार को कहा कि हम अखिलेश यादव के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अपने पिता से जो मांग की है, वह जायज है। नेताजी को उनकी बात माननी चाहिए। अखिलेश खेमें के मुताबिक चुनाव का कार्यक्रम पूरी तरह से तैयार.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

mayabirthdaygall1अबकी बार होगा मायावती का जन्मदिन होगा, चुनावी

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन बसपा काय  अबकी खुलकर नही मन पायेगा। राज्य में चुनाव आचार संहिता के लागू होने के कारण बीएसपी अध्यक्ष के जन्मदिन पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं.मायावती का जन्मदिन सिर्फ उन्हें बधाई देने तक ही सीमित रहेगा. चुनाव आयोग द्वारा मायावती के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने की तैयारियों के चलते ऐसा होगा. चुनाव आयोग की ऐसी ही तैयारी के चलते साल 2012 में भी मायावती का जन्मदिन बहुत साधारण ढंग से मनाया गया था.  इस साल भी पार्टी ने मायावती का जन्मदिन जोरशोर से मनाने की तैयारी की थी, जिसके तहत हर जिले में भव्य समारोह आयोजित कर पार्टी से जुड़े गरीब परिवार को रिक्शा, साइकिल, साड़ी, कंबल और कपड़े आदि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

sp-ralodमुलायम यूथ बिग्रेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रालोद में शामिल

लखनऊ,  मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र चन्द्र वर्मा ने गुरुवार को दर्जनों साथियों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली। रालोद प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त करते हुये मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड बाराबंकी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र चन्द्र वर्मा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

laluprasadyadav1_1481952410_749x421लालू प्रसाद यादव के मोदी पर ट्वीट से, भड़की बीजेपी

पटना, राष्ट्रीय जनता दल  के अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर किए गए अमर्यादित ट्वीट के बाद बिहार में विपक्षी दल के सदस्यों ने उन्हें जुबान संभालने की नसीहत दी है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी  ने जहां लालू को जुबान संभालने की नसीहत दी है, वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  में शामिल हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) ने इस बयान के खिलाफ आंदोलन तक की धमकी दे डाली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार रात सेना के जवान द्वारा दिए जा रहे खाने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, जिस जवान को राष्ट्र सम्मान देना चाहिए, उसे सजा दी जा रही है। दोगली पार्टी के दोगले प्रधानमंत्री की.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

akhilesh-rahulउत्तर प्रदेश में में चुनाव, एक मजेदार घटनाक्रम होगा- राहुल गांधी

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने रहस्य बनाए रखा है और  बड़े रहस्यमय लहजे में कहा कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस प्रदेश में चुनाव एक मजेदार घटनाक्रम होगा। राहुल ने कहा, उत्तर प्रदेश में मजा आएगा। नोटबंदी के विरोध में आयोजित कांग्रेस की जन वेदना बैठक के समापन के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने उक्त बात कही। सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों का बाजार गर्म है, और ऐसे में एक ओर राहुल ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन पर पत्ता नहीं खोला वहीं उनकी पार्टी के नेताओं ने क्षेत्रीय दलों के मजबूत होने के खिलाफ जमकर बोला, और इस पर जोर दिया कि कांग्रेस को मजबूत बनना चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

tejbahudurतेज बहादुर यादव की पत्नी का आरोप- धमका रहे हैं अफसर, केंद्र भेजेगा डाइटिशियन

नई दिल्ली, बीएसएफ के मेस में मिल रहे घटिया खाने की शिकायत वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर करने के बाद विवादों में आए जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी ने अफसरों पर धमकाने का आरोप लगाया है। असल में इस बार एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमें तेज बहादुर अपनी पत्नी से फोन पर कह रहे हैं कि अफसर उन्हें धमका रहे हैं और उन पर लगातार शिकायत वापस लेने का दबाव बनाए हुए हैं। उधर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने सूचना दी है कि केंद्र सरकार ने सभी सीमा से लगी पोस्टों पर एक डाइटिशियन की टीम को भेजने का फैसला किया है। गौरतलब है कि वायरल हुई इस ऑडियो की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। जवान की पत्नी का आरोप है कि अफसरों की तरफ से तेज बहादुर.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

court1विदेशी चंदा पाने वाले एनजीओ ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करें- केंद्र सरकार

नई दिल्ली, विदेशी चंदा पाने वाले सभी गैर सरकारी संगठनों  को अपने खाते का ब्योरा ऑनलाइन दाखिल करना होगा और ऐसा नहीं होने पर गृह मंत्रालय उन पर दंडनीय कार्रवाई करेगा। इस कदम का उद्देश्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विदेशी चंदे का दुरुपयोग रोकना है। गृह मंत्रालय ने एनजीओ द्वारा इस तरह के रिटर्न की हार्ड कॉपी जमा करने की प्रक्रिया को भी बंद कर दिया है और अब से ऑनलाइन दाखिल जानकारी ही स्वीकार की जाएगी। मंत्रालय ने हाल ही में एक दिशानिर्देश में कहा, सभी लोग जो या तो विदेशी चंदा पाने के लिए पंजीकृत हैं या जिन्हें पूर्व अनुमति दी गयी है, उन्हें एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के बाद के वार्षिक रिटर्न ऑनलाइन दाखिल करें.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

sapaपुलिस ने की अभद्रता, सपा विधायक धरने पर बैठी

लखनऊ, पुलिस आचार संहिता के नियमों का पालन नही कर रही है वह सिर्फ रौब गांठ रही है और कभी किसी से भी अभद्रता कर देती है। पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई और एसएसपी के आश्वासन के बाद वह शांत हुई। हजरतगंज चौराहे पर गुरुवार को यातायात पुलिस आरटीओ विभाग के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान चौराहे से निकल रही सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा की कार पुलिस ने रोक ली। सपा विधायक आचार संहिता लागू.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

modi-jaitley-amit-shah_650x400_81479153394पंजाब, गोवा के भाजपा उम्मीदवार घोषित, जानें किसे मिला टिकट

नई दिल्ली,  भाजपा ने आज पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। सूची में 29 प्रत्याशी गोवा और 17 प्रत्याशी पंजाब के लिए घोषित किये गये हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों के वास्ते पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार रात बैठक की और आज सुबह संसदीय बोर्ड के सचिव व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने सूची घोषित की। चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत शीर्ष पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया। इन दोनों राज्यों में चार फरवरी को एक ही चरण में.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

bjpपंजाब- भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

नई दिल्ली,  भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 17 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी। इसके अलावा अमृतसर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने राजेन्द्र मोहन चीना को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, एम. वेंकैया नायडू,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

suciede-1_1484200784सबको रोता छोड़ गया, शिव्यांश

लखनऊ,  लखनऊ में एक छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। उसने पिता के सिंगल बैरल लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। शिव्यांश साहू (16) सिटी मान्टेसरी स्कूल में 10th में पढ़ता था।  इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।
घर वालों के मुताबिक, शिव्यांश कमरे में पढ़ाई करने की बात कहकर गया था। कुछ देर बाद ही गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी तो सब कमरे की ओर दौड़े।पुलिस के मुताबिक, शिव्यांश कमरे में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसका चेहरा क्षत-विक्षत हो गया था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *