Breaking News

पंचमी आज, होगा विशेष श्रृंगार

bpl-r3740638-largeनवरात्र महोत्सव की धूम शहर समेत जिलेभर में मची हुई है। मंदिरों में सुबह से देर रात तक दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। 17 अक्टूबर को पंचमी है, ऐसे में मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की तैयारी पूरी हो गई है।

अंचल में माता रानी के दरबार में भक्तों की भीड़ सुबह से लगनी शुरू हो जाती है। नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में शुक्रवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम को भक्तों का सैलाब नजर आया। देर रात तक भक्त देवी दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं। पंचमी पर शनिवार को माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और मेवा मिष्ठान्न का भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।

गंगरेल स्थित मां अंगार मोती मंदिर, दानीटोला स्थित शीतला मंदिर, देवांगन धर्मशाला में मां परमेश्वरी देवी, रिसाई पारा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर, कोष्टापारा स्थित मां दुर्गा मंदिर, शांति कालोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर, पावर हाऊस स्थित दुर्गा माता मंदिर, सोरिद स्थित मां कालिका मंदिर, नया बस स्टैंड स्थित मां काली मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में भक्तों का मेला लगा रहा।

चुनरी शोभायात्रा आज निकलेगी

दानीटोला के शीतला मंदिर में शुक्रवार की देर शाम छोटे बच्चों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 17 अक्टूबर को समाजजनों द्वारा मठ मंदिर से शाम 4 बजे चुनरी शोभायात्रा निकाली जाएगी। 18 को ड्राइंग, क्राफ्ट वर्क, पेंटिंग स्पर्धा के साथ गरबा का आयोजन होगा। 19 को एक मिनट स्पर्धा तथा 20 को पुरस्कार वितरण समारोह होगा। 21 अक्टूबर को पूर्णाहुति एवं कन्या भोज के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।

धमतरी। सदर बाजार में सदर दुर्गाेत्सव समिति द्वारा रायपुर के माना से आकर्षक दुर्गा की प्रतिमा लाकर स्थापित की गई है।

धमतरी। विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं श्रद्धालु।