अबू धाबी, पाकिस्तान की टीम टी 20 विश्व कप में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने तीनों मुकाबले जीत चुकी है और सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो चुकी है। पाकिस्तान का मंगलवार को नामीबिया से मुकाबला होना है। नामीबिया ने अपने दो में से एक मैच जीता है और एक हारा है।
नामीबिया की टीम यदि कोई चमत्कारिक प्रदर्शन करती है तो वह पाकिस्तान को चौंका सकती है। लेकिन जबरदस्त फॉर्म में चल रही बाबर आजम की टीम के साथ यह उम्मीद कम ही नजर आती है। पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को आसिफ अली के एक ओवर में मारे गए चार छक्कों की मदद से पराजित किया था और वह इस प्रदर्शन को नामीबिया के खिलाफ दोहरा सकता है।