Breaking News

पाक केे निशाने पर है दुनिया की सबसे बड़ी तेल पाइपलाइन और रिफाइनरी

oilनई दिल्ली, खुफिया विभाग ने भारत सरकार को पाकिस्तानी सीमा से सटे बड़े ऑयल टैंकर समेत अन्य खास ठिकानों पर खतरे की जानकारी दी है। इस जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की नजर इन सभी प्रतिष्ठानों पर है। इस खतरे के मद्देनजर आईबी ने सभी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने को भी कहा है। इस बात की जानकारी खुफिया विभाग को एक फोन इंटरसेप्ट करने के दौरान हासिल हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक पाकिस्तानी जासूस ने खुद को एक अधिकारी बताते हुए राजस्थान और यहां सीमा से सटे इलाकों में मौजूद संवेदनशील प्रतिष्ठानों की जानकारी हासिल की है। यह जानकारी राजस्थान में मौजूद हाइड्रोकार्बन पाइपलाइन और यहां मौजूद तेल टैंकरों की लोकेशन से जुड़ी हुई थी। दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर जिले में देश का सबसे बड़ा तेल भंडार है। इसके अलावा इस राज्य में मंगला के साथ भाग्यम और ऐश्वर्या जैसे बड़े तेल भंडार भी मौजूद हैं जहां से लाखों बैरल तेल का उत्पादन हर रोज किया जाता है। यह देश के घरेलू तेल उत्पादन का करीब 30 फीसद से भी अधिक है। इसके अलावा दुनिया की सबसे लंबी तेल पाइपलाइन भी इसी इलाके में मौजूद है। यही वजह है कि यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। यदि यहां पर दुश्मन कामयाब हो जाता है तो इससे न सिर्फ वह भारत को कई मायनों में नुकसान पहुंचाने में कामयाब हो जाएगा। यहां पर होने वाला धमाका ही काफी दूरी तक धरती को हिलाकर रख देगा। दरअसल, पाक सीमा से सटे राज्यों में भारत की बड़ी रिफाइनरी मौजूद हैं। इसमें इंडियन ऑयल, रिलायंस और एस्सार की रिफाइनरी भी शामिल है जो कि गुजरात में स्थित हैं। इसके अलावा पंजाब में एचपीसीएल और मित्तल रिफाइनरी मौजूद है। गौरतलब है कि पाकिस्तान से सटी पंजाब, राजस्थान और गुजरात की सीमा हमेशा से ही अति संवेदनशील रही है। उड़ी हमले के बाद भारत द्वारा पीओके में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहीं उड़ी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद निचले स्तर पर हैं। ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना को हर वक्त तैयार रहने के निर्देश पहले से ही दिए जा चुके हैं। वहीं सीमा से सटे राज्यों के नागरिकों को बोर्डर एरिया छोडकर दूसरे सुरक्षित इलाकों में जाने की भी सलाह दी गई है। यह सब कवायद आने वाले दिनों में किसी भी विपरित स्थिति से निपटने के लिए की गई है। असल में दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ने की दशा में दुश्मन देश इस तरह के ठिकानों को निशाना बनाकर हमें नुकसान पहुंचा सकता है। सीमा से सटे इन राज्यों में मौजूद यह रिफाइनरी देश की 45 फीसद उर्जा का पूर्ति करती हैं। खुफिया एजेंसी आईबी ने इस बाबत सरकार को आगाह किया है कि पाकिस्तान में बैठे लोग सीमा पार या फिर भारतीय सीमा से ही इस तरह की फोन कॉल करके जानकारी हासिल कर रहे हैं और आगे भी ऐसा कर सकते हैं। आईबी ने सभी अधिकारियों से इस तरह की फोन कॉल्स पर कोई भी जानकारी शेयर न करने को भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *