नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 145 वीं जयंती पर आज विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी ने अपने टि्वट संदेश में कहा , “ राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।”
सरदार पटेल की जंयती को देश भर में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिन के दौरे पर गये हुए हैं। वह सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद देशवासियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलायेंगे।