Breaking News

पीएम मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर इस प्लेटफॉर्म को शुरू करने की घोषणा

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर स्व- सहायता महिला समूहों के लिए ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की।

श्री मोदी ने रविवार को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश के गांवों में आठ करोड़ से अधिक महिलाएं स्व सहायता समूहों से जुड़ी हैं। ये महिलाएं एक से एक बेहतरीन उत्पाद बना रही हैं।

उन्होंने कहा कि इन महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने के लिये सरकार ई- काॅमर्स प्लेटफॉर्म बनायेगी।

उन्होंने कहा कि गांवों को सड़क संपर्क से जोड़ने के बाद अब आप्टिकल फाइबर से जोड़ा जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि रेहड़ी पटरी पर काम करने वाले लोगों को नियत समय सीमा के भीतर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ उपलब्ध करायें जायेंगे।