बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को 12केन्द्रों पर हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में 1993 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा आज 12 केन्द्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच दो पालियों में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रथम पाली मेंं 4176 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें से 3159 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1017 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा में 4176 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 3200 उपस्थित तथा 976 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
परीक्षा केन्द्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा । उच्चधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया गया है ।शहर में रूट डायवर्जन केअलावा प्रमुख चैराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।