नयी दिल्ली, पैरालंपिक भारत और धीमान समाज कल्याण ट्रस्ट ने अपनी संयुक्त परियोजना ‘धीमान दिव्यांग पुरस्कार’ के लॉन्च की घोषणा की है।
ट्रस्ट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि धीमान दिव्यांग पुरस्कारों के जरिये पैरालंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित किया
जायेगा। इस पहल का उद्देश्य पैरालंपिक एथलीटों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानना और उनका जश्न मनाना है।
इसके अलावा, धीमान समाज कल्याण ट्रस्ट ने अपनी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ओपन पैरा चैंपियनशिप में फैशन और मनोरंजन को बढ़ावा देने के लिये इस आयोजन में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम जोड़ने का फैसला लिया है।