Breaking News

आईबी की चेतावनी पर संदेहात्मक गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से हो रही निगरानी

control-roomलखनऊ,  नेपाल बार्डर से उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसपैठ और आंतरिक तंत्र को कमजोर करने की राष्ट्रविरोधी साजिश से पहले आईबी ने चेतावनी जारी की तो उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित विभिन्न प्रमुख शहरों के भीतर खूफिया व जांच एजेसिंयो और पुलिस टीम ने चौकसी बढ़ा दी है। वहीं लखनऊ में संदेहात्मक गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में निगरानी की जा रही है।अपर पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था दलजित चौधरी ने दो दिन पहले उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी होने के बाद समस्त पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उपमहानिरीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों और जिम्मेदार अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या परिस्थिती से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए और विशेष तलाशी अभियान चलाने और किसी घटना को होने से पहले रोकने की चेतावनी दी। इसके बाद से प्रदेश के पर्यटन, धार्मिक, सार्वजनिक, न्यायिक, संवैधानिक स्थानों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी और सीमावर्ती जिलों में विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के जनपदों में क्राइम ब्रांच, एनआईए, एटीएस, एसएसबी की पैनी नजर है और किसी भी हाल में घुसपैठ रोकने के लिए टीमें तैयार है। एसएसबी के नानपारा हेडक्वार्टर पर बीती रात को कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिये पकड़ा भी गया था। बाद में पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी और आगरा जिलों में विशेष रूप से पुलिस विभाग निगरानी कर रही है। वाराणसी, मथुरा, गोरखपुर, प्रयाग में धार्मिक गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था में चौकसी बरती जा रही है। वहीं वाराणसी और आगरा पर्यटन की दृष्टि से भी विशेष सुरक्षा घेरे में रखा गया है। वहीं राजधानी लखनऊ में महानगर स्थित मार्डन कंट्रोल रूम से हर एक चौराहे पर निगरानी रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की संदेहात्मक गतिविधियों को देखते हुए वहां पुलिस टीम को भेजा जा रहा है। उप्र के अपर पुलिस महानिदेशक कानून व व्यवस्था दलजित चौधरी ने कहा कि राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने के मद्देनजर प्रदेश में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी हुए है। त्योहारों के लगातार होने के कारण किसी भी प्रकार का माहौल बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *