प्रद्युम्न हत्याकांड गुरूग्राम- पुलिस करंट और नशे का इंजेक्शन लगा, कबूल करा रही जुर्म
September 15, 2017
गुरुग्राम, हरियाणा की भाजपा सरकार मे पुलिस कैसे किसी केस को हैंडिल करती है, इसका ताजा उदाहरण गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या केस है.
प्रद्युम्न की हत्या के आरोपी कंडक्टर अशोक ने नया खुलासा किया है. आरोपी ने अपने वकील मोहित वर्मा को बताया वो निर्दोष है और उसे जबरदस्ती इस केस में फंसाया जा रहा है. अशोक के वकील मोहित वर्मा ने कहा है कि पुलिस ने अशोक को मारपीट और करंट के झटके देकर जबरदस्ती बयान दर्ज करवाया था.अशोक ने अपने वकील को बताया कि उसके झूठे साइन कराए, झूठा मुकदमा लगाया, टार्चर किया, और नशे के इंजेक्शन लगाकर उसे मीडिया के सामने पेश किया.
अशोक की पत्नी ममता के मुताबिक उसकी अशोक से जेल में 5 से 7 मिनट की मुलाकात हुई. अशोक ने उसे बताया कि उसे पुलिस ने टॉर्चर किया है और उसे बहुत मारा गया है. उसने अपने पत्नी से ये भी कहा कि वो निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है. अशोक की भाभी ने बताया कि पुलिस के टॉर्चर के आगे अशोक ने जुर्म कबूल किया.रयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा था कि ये मामला बहुत बढ़ गया है तुम इसे अपने उपर ले लो, हम तुम्हें कुछ समय में बचा लेंगे.
आठ सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. शुरुआत में अशोक ने अपना जुर्म कबूला था और कहा था कि उसने ही प्रद्युम्न की हत्या की है.