लखनऊ, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भाजपा ने देश की जनता को अपने नोटबंदी के अपरिपक्व फैसले से काफी ज्यादा प्रताड़ित करके रख दिया है। उन्होने कहा कि देश के लगभग 90 प्रतिशत गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की पीड़ा अभी तक कम नहीं हो सकी है।
नोटबंदी के फैसले पर बोलते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि देश में नोटबंदी के 35 दिन बाद भी एटीएम व बैंकों के बाहर लोगों की लगी लंबी लाइन अभी तक छोटी नहीं हुई हैं। उन्होने कहा कि नोटबंदी से देश के लगभग 90 प्रतिशत गरीब व मेहनतकश और मध्यमवर्गीय लोगों की पीड़ा अभी तक कम नहीं हो सकी है। ऐसे हालात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके केंद्रीय मंत्रियों को भी इन लोगों के बीच जाकर इनकी परेशानियों को समझना चाहिए। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने इस फैसले की पुन: समीक्षा भी जरूर करनी चाहिए.