Breaking News

नोट बन्दी से परेशान लोगों से सहानुभूतिपूर्वक पेश आयें अधिकारी, कर्मचारी-सीएम अखिलेश

Akhileshलखनऊ,  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नोट बन्दी से परेशान राज्य की जनता को प्रदेश सरकार हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के लिए उसके साथ खड़ी है। उन्होंने नोट बन्दी की समस्या से परेशान किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं सहित जनता के सभी वर्गों के साथ सहानुभूति एवं संवेदनशीलता के साथ पेश आने के निर्देश जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को दिए है।

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि नोट बन्दी के मामले में जनता के साथ अशोभनीय व्यवहार पर जिम्मेदार कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि इस मौसम में रबी की बुआई का काम चल रहा है, ऐसे में सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसानों को नोट बन्दी के फलस्वरूप बीज एवं उर्वरक सहित अन्य कृषि निवेश प्राप्त करने में कठिनाई न हो। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही से किसानों के साथ-साथ पूरे देश एवं प्रदेश की खाद्य् सुरक्षा पर असर पड़ेगा। इसलिए सभी जिलाधिकारी सतर्क रहकर रबी बुआई से सम्बन्धित किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *