Breaking News

प्रशांत भूषण का सीएम योगी को चैलेंज-हिम्मत है तो एंटीरोमियो स्क्वॉड का नाम —रखें

नई दिल्ली, यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉड को लेकर मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि रोमियो ने केवल एक महिला से प्रेम किया था लेकिन कृष्ण तो लड़कियों से छेड़खानी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सीएम योगी को चुनौती देते हुए कहा कि क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वो अपने इस दस्ते का नाम एंटीकृष्णा स्क्वॉड रख सकें।

प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने रविवार सुबह ट्वीट करके कहा कि कृष्ण को समझने में कई जन्म लेने पड़ेंगे। कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए। यह दुख की बात है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव में भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने का ऐलान किया था। योगी के सीएम बनते ही सभी जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन हो गया और स्क्वॉड हरकत में आ गई। पार्कों, मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं, युवतियों और लड़कियों का पीछा करने वाले मनचलों को पकड़ा जाने लगा। एंटी रोमियो स्क्वॉड अपने कामकाज के तरीकों के कारण चर्चा में आ गया। सीएम योगी ने स्क्वॉड को निर्देश दिया कि जो लोग आपसी रजामंदी से सार्वजनिक स्थानों पर हैं, उनको बेवजह परेशान न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *