प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, पर विज्ञापन को लेकर FIR दर्ज, देखिये विज्ञापन
September 10, 2017
हैदराबाद, प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के सैलून के प्रचार के लिए कोलकाता के एक समाचारपत्र में छपे विज्ञापन ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जबकि सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद जावेद हबीब पहले ही ट्विटर पर माफी मांग चुके हैं।
विज्ञापन में सैलून का प्रचार करने के लिए हिन्दू देवी-देवताओं के चित्रों का इस्तेमाल किया गया है। विज्ञापन में
एक जुमले का भी इस्तेमाल किया गया है जिसके अनुसार देवी-देवता भी आते हैं जावेद हबीब के सैलून में।
हैदराबाद के एक वकील ने हेयर स्टाइलिस्ट पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि जावेद हबीब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में जावेद हबीब को एक नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा जाएगा जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।