लखनऊ, देश की राजनीति की दिशा तय करने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में हाशिये पर टिकी कांग्रेस को पुर्नजीवित करने के प्रयास में जुटी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही गुरूवार को लखनऊ पहुंच गयी।
श्रीमती वाड्रा दोपहर करीब तीन बजे अमौसी हवाई अड्डे पहुंची जहां उनकी आगवानी के लिये कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना मौजूद थी। उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती वाड्रा नौ और दस सितम्बर को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को एक सवाल के जवाब में श्रीमती वाड्रा के दौरे की जानकारी देते हुये बताया था कि वह नौ और दस तारीख को लखनऊ में रहेंगी। पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ को भी श्रीमती वाड्रा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी।
मीडिया संयोजक अशोक कुमार ने बताया कि श्रीमती वाड्रा शुक्रवार सुबह दस बजे से पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकाें का दौर शुरू करेंगी। बैठक का मुख्य एजेंडा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर आधारित होगा। कांग्रेस महासचिव शनिवार को व्यापारियों नेताओं के साथ संवाद कर उनकी समस्यायों को जानेंगी। उन्होने हालांकि आज के कार्यक्रम के बारे में जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया।
श्रीमती वाड्रा के दौरे के कार्यक्रम को लेकर पार्टी पदाधिकारियों में ऊहापोह की स्थिति को पार्टी में संवाद की कमी के परिपेक्ष्य में गंभीर चूक माना जा सकता है। ऐसे मौके पर जब पार्टी अकेले दम पर विधानसभा चुनाव में जाने का हौसला दिखा रही है और विधानसभा में उसकी मौजूदा ताकत बेहद कम है।