Breaking News

फर्जी मुकदमें में फंसा रही है सरकार: रमाकांत यादव

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जहरीली शराब कांड के आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक रमाकांत यादव ने कहा कि उन्हे फर्जी मुकदमें में फंसाया गया है और जेल में न तो दवा दी जाती है और न ही ठीक से खाना-पीना दिया जाता है।

बाहुबली विधायक गुरुवार सुबह फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच आज़मगढ़ दीवानी न्यायालय परिसर पहुंचे जहां वे एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए और जहरीली शराब कांड मामले में अपना बयान दर्ज कराया। सपा विधायक रमाकांत यादव गैंगस्टर कोर्ट में भी पेशी हुई। कोर्ट से निकलते ही उन्होने पत्रकारों से बातचीत में योगी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्हें जहरीली शराब कांड में जबरदस्ती फसाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें भरोसा है उन्हें न्याय मिलेगा। गौरतलब है कि आज़मगढ़ जिले में बीते वर्ष माहुल में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में उन पर मुकदमा दर्ज है।

रमाकांत यादव को फतेहगढ़ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद गैंगस्टर कोर्ट में उनकी पेशी हुई। कोर्ट के खुलने तक रमाकांत वहीं पर रहे। पेशी से लौटते समय उन्होने पत्रकारों से कहा कि सपा नेता आजम खान और मोहम्मद इरफान सोलंकी की तरह उन पर भी फर्जी मुकदमा लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जेल में दवा नहीं मिलती है। खाना-पीना भी ठीक नहीं मिलता। आज आदेश हो जाएगा तो मिलने लगेगा। उनके इतना बोलने के साथ पुलिस ने मीडियाकर्मियों को दूर कर दिया ।