Breaking News

फेसबुक को लगा बड़ा झटका…

नई दिल्ली, सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लग सकता है. वजह यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़ी है और पिछले कुथ समय से फेसबुक यूजर्स प्राइवेसी की वजह से लगातार सवालों के घेरे में है. फेसबुक को उम्मीद है कि फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) फेसबुक से 5 बिलियन डॉलर तक का जुर्माना वसूल कर सकता है. इसकी वजह एक जांच है जो फेसबुक की प्राइवेसी पॉलिसी के लिए की जा रही थी.

अगर फेसबुक से 5 बिलियन का जुर्माना वसूला जाता है कि तो यह कंपनी के एक महीने के रेवेन्यू के बराबर होगा. हालांकि एक तथ्य ये भी है कि अभ फेडरल ट्रेड कमिशन ने जुर्माना राशी के बारे में नहीं बताया है. ये 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना फेसबुक ने अंदाजा लगाया है. कंपनी ने FY 2019 की फिनांशियल अर्निंग रिपोर्ट जारी की है जिसमें ये बता कही गई है.

फेसबुक के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि कंपनी ने फेडरल ट्रेड कमिशन के साथ सेटलमेंट करने के लिए 3 बिलियन डॉलर अलग रखे थे, और यह जांच कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल के बाद फेसबुक में जांच शरू की गई थी.