बहुजन समाज पार्टी के एक और पूर्व MLC, समाजवादी पार्टी में शामिल
December 20, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी मे दूसरे दलों के नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। बहुजन समाज पार्टी छोड़कर एक पूर्व सदस्य विधान परिषद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आज जनपद आजमगढ़ के पूर्व सदस्य विधान परिषद श्री कमला प्रसाद यादव समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। कमला प्रसाद यादव ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री अखिलेश यादव के नेतृृत्व में आस्था जताई है और पार्टी को सन् 2019 में विजयी बनाने का इरादा जताया है।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का लोकसभा क्षेत्र होने के कारण आजमगढ़ वैसे भी समाजवादी पार्टी के के लिये महत्वपूर्ण है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आशा है कि कमला प्रसाद यादव के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी।
सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। कमला प्रसाद यादव पहले भी समाजवादी रहे हैं। कार्यकर्ता उनके पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हैं। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अखिलेश यादव, डा. हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव, हंसराज यादव, शोभनाथ यादव, रामदरश यादव, अशोक यादव, राजनरायन यादव, रामआसरे चौहान, एसके सत्येन, वर्मन यादव, विरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश राय, लालमनि राजभर, जोरार खान, बलवत यादव मौजूद रहे।