दुबई, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज और श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।
यहां जारी टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाबर आजम जहां इंग्लैंड के डेविड मलान को पछाड़ कर आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर आ गए हैं, वहीं हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी को पीछे छोड़ते हुए गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
पाकिस्तानी कप्तान के पास अब 834 रेटिंग अंक हैं जो मलान से 36 ज्यादा हैं। अपने करियर में छठी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाले बाबर मौजूदा टी-20 विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं, जिसका सबूत उन्होंने अब तक बनाए तीन अर्द्धशतकों से दिया है। उल्लेखनीय है कि बाबर आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं।
दूसरी ओर हसरंगा मौजूदा टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में तीन विकेट लेने के बाद अपने करियर में पहली बार टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। शम्सी इस साल 10 अप्रैल के बाद से शीर्ष गेंदबाज थे।
पूर्व नंबर एक बल्लेबाज मलान भले ही रैंकिंग में नीचे चले गए हों, लेकिन उनके साथियों जोस बटलर और जेसन रॉय को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ मैच विजयी शतक जड़ने के बाद बटलर अब अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि रॉय पांच पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उधर ऑलराउंडर्स रैंकिंग में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी और बंगलादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 271 रेटिंग अंकों के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर हैं।