Breaking News

बार-बार पैरासिटामोल का सेवन करने से हो सकती है गंभीर बीमारियां

paracetamolवायरल, चिकनगुनिया या नार्मल फीवर आने में हम सबसे पहले पैरासिटामॉल का सेवन करते है। इस समय वायरल, चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी फैली हुई है। जिससे रोजाना एक-दो मौंत होती हैं। अक्सर कई लोग बुखार या फ्लू में बिना डॉक्टर की सलाह के तुरंत पैरासिटामोल खा लेते हैं। लेकिन आप ये बात नहीं जानते होगे कि आपके साथ कई ऐसी समस्याएं हो सकती है। जिनके बारें में में आप कभी सोच भी नहीं सकते है। आगे चलकर आपको कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है। फिजिशियन डॉक्टर अलोक शर्मा के अनुसार, बार-बार पेरासिटामोल को ओवरडोज के रुप में लेने से आपको कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। जानिए इसका ओवरडोज लेने से होने वाले प्राब्लम के बारें में।

लीवर को पहुंचाए नुकसान अगर आप एक दिन में 3 ग्राम से अधिक पैरासिटामोल का इस्तेमाल कर रहे हो वो भी बिना डॉक्टर की सलाह लिए बगैर, तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपके लीवर डैमेज हो सकता है।

एसिडीटी की समस्या कई बार होता है कि पैरासिटामोल खाने के बाद आपको मितली, कब्ज आदि की समस्या हो जाती है। यह साइड इफेक्ट पैरासिटामोल के कारण होता है। इसलिए तुंरत किसी डॉक्टर से सलाह लें।

हाइपरसेंस्टिविटी कई बार आपको हाइपरसेंस्टिविटी और ऐनफलैक्सिस की समस्या हो सकती है। इसके अलावा आपकी स्किन पर रैशेस या एलर्जी भी हो सकती है। थकावट सी आना अगर आपने एक लिमिट से ज्यादा इसका सेवन कर लिया तो आपको सुस्ती या फिर थकावट हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *