बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली….
December 13, 2019
मुंबई, बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। ये सभी मिलकर बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
फिल्म की ऑफिशियल घोषणा हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है।तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर 2019 में हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाएंगे।
फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर अभिषेक कपूर करेंगे। ये फिल्म भारत के जवानों के लिए ट्रिब्यूट होगी।