Breaking News

बिग बॉस सीजन 10 में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आएंगी काजोल

kajolनई दिल्ली, टीवी के सबसे मशहुर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 10 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। आपको बता दे कि कॉमन मैन और सेलेब्स के कॉम्बो की थीम के साथ आने वाले इस शो के सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक हैं। जहां शो का एक कंटेस्टेंट बिजनेस मैन और दूध वाला है तो एक कंटेस्टेंट टीचर है। खबर है कि अलग.अलग तरह के लोगों के कॉकटेल के साथ आने वाले इस शो में इस बार काजोल का भी नाम शामिल है। यहां एक्ट्रेस काजोल की नहीं बल्कि यूट्यूबर और एक्ट्रेस काजोल त्यागी की बात हो रही है। आपाको बताते दे कि काजोल अपनी जबर्दस्त पर्सनैलिटी की वजह से यूट्यूब पर कई लोगों का दिल जीत चुकी हैं। और अब बिग बॉस के नए सीजन में वो एक दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर आने वाली हैं। काजोल मुंबई की रहने वाली हैं। उन्हें डांस और एक्सरसाइज करना बेहद पसंद है। और आप इन्हें एक फिटनेस फ्रीक भी कह सकते हैं। काजोल खुद को बागी यानि रिबेल कहती हैं।

यह एक बेहतरीन डांसर हैं और डांसिंग को फिट रहने का एक जरिया मानती हैं। याद दिला दे कि काजोल पहली बार यूटीवी बिंदास के शो ष्बिग स्विचष् के जरिए लाइम लाइट में आई थीं। एक्टिंग के अलावा ये सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी काफी एक्टिव हैं। और इंस्टाग्राम पर भी अपने फॉलोअर्स के लिए काफी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। खुद के बारे में काजोल बताती है कि कभी वह एक इमोश्नल फूल हैं तो कभी इतनी इमपेशेंट हैं कि इंतजार करवाने पर किसी को मार भी सकती हैं। काजोल के अलावा शो में एक देसी मुंडा भी आने वाला है जिसकी नाक पर गुस्सा सवार रहता है। उस देसी मंडे का नाम मनवीर है। मनवीर ने नोएडा में गुज्जर समाज के डेवलेपमेंट के लिए काफी काम किया है। वे यहां एक पब्लिक फिगर हैं। क्योंकि उन्होंने नोएडा में कई रैलियों में हिस्सा लिया है। तो जाहिर है कि बिग बॉस शो मनवीर को एक सोशल इमेज बनाने में मदद करेगा। सोशल वर्क के अलावा मनवीर एक किसान हैंए अपना बिजनेस चलाते हैंए इनके नाम से डेरी भी चलती है। नोएडा से पढ़े हुए मनवीर ने दिल्ली यूनीवर्सिटी से डिग्री ली है। अपने कामकाज और दोस्तों के साथ घूमने के अलावा मनवीर को जिमिंगए रेस्लिंग और कबड्डी खेलने का शौक है। आपको बता दे कि मनवीर गुज्जर समाज को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मंच पर भी नजर आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *