Breaking News

पाक द्वारा प्रायोजित आतंकवाद एक नासूर बन गया है : सोनिया गांधी

नयी दिल्ली, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के एक शिविर पर आतंकवादियों के हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहरा शोक जताते हुए आज कहा कि पाक द्वारा प्रायोजित आतंकवाद एक नासूर बन गया है।

यूपी मे नही रूक रहे अपराध, दलित महिला से गैंगरेप, हाथ- पैर काटकर रेलवे ट्रैक पर फेंका

कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्रीमती गांधी ने आज कुपवाड़ा में तीन जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया।’’ इस हमले में सेना के एक कैप्टन सहित तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये जबकि पांच सैनिक घायल हुए हैं।

उन्नाव में दलित किशोरी के साथ हुआ गैंगरेप

 सोनिया ने कहा कि आए दिन होने वाले उग्रवादी हमलों से निश्चित रूप से पूरा देश चिंतित है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद एक नासूर बन गया है।’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हमले में शहीद हुए तीनों जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

लालू यादव ने क्यों पूछा- मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा?

 उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘बार बार आतंकवादी हमला होना, विशेषकर सेना के शिविरों पर, बेहत चिंतित करने वाला है। इनका मुकाबला रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई के जरिये होना चाहिए।’’

लालू यादव के जन्म दिन पर, बिहार वासियों को दूंगा बड़ा तोहफा- तेजस्वी यादव

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने एक सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया, जिसमें एक कैप्टन समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए और पांच सैनिक घायल हो गए। जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारे गए।

जांच मे ‘मिट्टी घोटाला’ निकला फर्जी, बीजेपी पर लालू परिवार को बदनाम करने का लगा आरोप

 आतंकियों ने आज सुबह चार बजे कुपवाड़ा के चौकीबल स्थित पंजगांव में सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया।

बेटी पैदा होने पर इस नेशनल प्लेयर को मिली ये सजा……….