Breaking News

बीजेपी एमएलए गणेश जोशी की मार से घायल ‘शक्तिमान’ ने दम तोड़ा

shakriman horse ganesh joshi mlaदेहरादून, बीजेपी एमएलए गणेश जोशी की मार से घायल उत्तराखंड पुलिस के घोड़े ‘शक्तिमान’ ने 37 दिनों के बाद आखिरकार दम तोड़ दिया। 14 मार्च को बीजेपी के प्रदर्शन में जख्मी होने के बाद उसका बायां पैर काटा गया था। तब से वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया था। शक्तिमान का इलाज कर रही डॉक्टर ने कहा,”मैं बहुत दुखी हूं, हम सब ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। आज जो भी हुआ दुखद है।”
बीजेपी वर्कर्स 14 मार्च को असेंबली का घेराव कर रहे थे। उसी दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई। झड़प के दौरान मसूरी से एमएलए गणेश जोशी ने घोड़े को लाठी से मारा था। 14 मार्च को जख्मी होने के बाद शक्तिमान के पैर की चार घंटे तक सर्जरी की गई। बाद में उसे प्रोस्थेटिक लेग लगाया गया। डॉक्टरों ने गैंगरीन फैलने के खतरे के चलते घोड़े की टांग काटी थी। डॉक्टरों का कहना था कि घोड़े को इन्फेक्शन से बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी था। उसे देहरादून पुलिस लाइन में रखा गया था, जहां एक टीम उसकी देखरेख कर रही थी।
इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए थे। गणेश जोशी फिलहाल बेल पर हैं। मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। इस मामले में बीजेपी वर्कर प्रमोद बोरा को भी अरेस्ट किया गया था। बोरा पर आरोप है कि विवाद के समय उसने ही शक्तिमान की लगाम पकड़कर उसे खींचा था। जिससे वह गिर गया था। और उसे चोट लगी थी। 13 साल का ये घोड़ा राज्य की पुलिस फोर्स में 11 साल से सर्विस दे रहा था।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है- ‘शक्तिमान की मौत की खबर सुनकर शॉक्ड हूं। मैं शब्दों में अपनी फीलिंग नहीं बता सकता हूं। मैं सोच रहा था कि वह जल्दी ठीक हो रहा है। वहीं, बीजेपी एमएलए गणेश जोशी ने कहा, ”शक्तिमान की मौत दुखद है। इस हादसे में मेरी कोई गलती नहीं है। अगर दोषी साबित हुआ तो मेरी टांग काट देना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com