बुंदेलखंड को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करें- योगेन्द्र यादव

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेन्द्र यादव ने बुंदेलखंड को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। उनका कहना है कि पूरे क्षेत्र की हालत बदतर है। फसल तबाह हो चुकी है और लोग इस इलाके से पलायन कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राजनीतिक मामलों के सवालों पर बोलने से इनकार कर दिया। योगेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड में सूखे से निपटने के लिए आपात पैकेज जारी करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर वह इस बारे में उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com