Breaking News

बुक माय शो पर उपलब्ध होंगे विश्व कप टिकट

मुंबई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिये बुक माय शो को टिकट बिक्री का आधिकारिक साझेदार घोषित किया। इस टूर्नामेंट में 10 अभ्यास मैचों सहित कुल 58 मुकाबले देश के 12 आयोजन स्थलों पर खेले जायेंगे।

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि टिकटों की बिक्री प्रक्रिया “सावधानीपूर्वक प्रबंधित चरणों की एक शृंखला” में शुरू की जाएगी।
भारत को छोड़कर सभी टीमों के मैचों के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी। गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में भारत के अभ्यास मैचों के टिकट 30 अगस्त से खरीदे जा सकेंगे। एक दिन बाद, चेन्नई (बनाम ऑस्ट्रेलिया, आठ अक्टूबर), दिल्ली (बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर) और पुणे (बनाम बंगलादेश, 19 अक्टूबर) में भारत के मैचों के लिये टिकट खोले जाएंगे।

प्रशंसक एक सितंबर से धर्मशाला (बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर), लखनऊ (बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर) और मुंबई (बनाम श्रीलंका, दो नवंबर) में मेजबान टीम के मुकाबलों के लिये टिकट खरीद सकेंगे। दो सितंबर को कोलकाता (बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांच नवंबर) और बेंगलुरु (बनाम नीदरलैंड, 12 नवंबर) के मैचों के टिकट उपलब्ध होंगे।

अंततः, तीन सितंबर को 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट बेचे जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकटों की बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी। टिकट बिक्री उपरोक्त तिथियों पर भारतीय समयानुसार आठ बजे से शुरू होगी।

एक बार टिकट बुक हो जाने पर प्रशंसकों को इसे कूरियर द्वारा प्राप्त करने या निर्दिष्ट स्थान से प्राप्त करने का विकल्प दिया जाएगा। जो लोग कूरियर सुविधा के माध्यम से अपने टिकट एकत्र करना चाहते हैं उन्हें 140 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। कूरियर विकल्प उन लोगों पर लागू होंगे जो निर्धारित मैच से 72 घंटे पहले टिकट खरीदेंगे। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि ई-टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।