Breaking News

बुलंदशहर में गरजीं मायावती, कहा- बीजेपी दलित विरोधी है

mayawatiबुलंदशहर,  बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.मायावती ने बीजेपी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है.

मायावती ने रैली को संम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी दलित विरोधी है. बीजेपी ने अपनी जातिवादी मानसिकता के कारण दलितों का शोषण किया है, उनपर अत्याचार किया है. मौजूदा आरक्षण व्यवस्था को भी बीजेपी आरएसएस के एजेंडे के हिसाब से बदलना चाहती है. उन्होंने कहा कि बसपा सरकार आने पर एक लाख तक किसानों का कर्ज माफ होगा. मायावती ने कहा कि अब न स्मारक बनेगा और न मूर्तियां लगेंगी. बीएसपी की सरकार बनीं तो अपराधी जेल के अंदर होंगे.

बसपा सुप्रीमो ने लोगों से अपील है कि सपा और कांग्रेस के गठबंधन को वोट न देकर, बेदाग बीएसपी को वोट दें. उन्होने कहा कि इस चुनाव में सपा सरकार को काफी नुकसान होगा, क्योंकि अखिलेश ने अपने चाचा और मुलायम के भाई शिवपाल यादव को काफी अपमानित किया है. सपा में दोनों खेमे अंदर ही अंदर एक-दूसरे को हराएंगे. इस पार्टी को वोट देने से अल्पसंख्यक वोट बेकार होगा. इस सरकार में हर वर्ग के लोगों की हालत खराब है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *