आल्मेरे (नीदरलैंड्स), भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम को योनेक्स बुधवार से शुरू हो रहे योनेक्स डच ओपन में शीर्ष वरीयता दी गई है। अजय बुधवार को फिनलैंड के हेनरी आर्नियो के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे। अजय के अलावा वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ियों में राष्ट्रमंडल चैम्पियन पारुपल्ली कश्यप भी शामिल हैं। कश्यप को पुरुष एकल वर्ग में 11वीं वरीयता दी गई है। मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की भारतीय जोड़ी भी शीर्ष वरीयता के साथ पुरुष युगल वर्ग में उतरेगी। वहीं प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर की भारतीय जोड़ी को तीसरी वरीयता दी गई है।
कश्यप अमेरिकी के योर्न सेगुईन के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे। पुरुष युगल वर्ग में मनु और सुमीत की जोड़ी जैके एरेंड्स और रुबेन जिले की स्थानीय जोड़ी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। वहीं प्रणव-अक्षय की जोड़ी का पहले दौर में यार्ने जीस और फाबियान होल्जर की जर्मन जोड़ी से मुकाबला होगा। पुरुष एकल वर्ग में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय प्रतिभागियों में सिरील वर्मा और लखानी सारंग शामिल हैं। बीते सप्ताह रूस ओपन ग्रांप्री. के फाइनल में खिताब से चूके सिरील यहां फिनलैंड के लिक्का हेइनो के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करेंगे। महिला एकल वर्ग में ऋत्विका शिवानी गड्डे एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि होंगी। बीते सप्ताह रूस ओपन खिताब जीतने वाली शिवानी का पहला मुकाबला मलेशिया की ली जी यी से होगा।