नार्थ साउंड, एनक्रुमा बॉनर (123) के शानदार शतक से वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरूवार को चार विकेट पर 202 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में नौ विकेट पर 373 रन बना लिए हैं और उसके पास 62 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हो गयी है।
एनक्रुमा बॉनर ने 34 और जैसन होल्डर ने 43 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बॉनर ने 355 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाये और वह दिन के अंतिम ओवरों में टीम के 372 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन तब तक वह अपनी इस पारी से विंडीज को बढ़त दिला चुके थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाये थे।
होल्डर 45 रन बनाकर आउट हुए जबकि जॉशुआ डासिल्वा ने 32 रन बनाये। वीरासैमी परमॉल ने नाबाद 26 रन की उपयोगी पारी खेली और स्टंप्स के समय वह क्रीज पर डटे हुए थे। उनके साथ जेडेन सील्स खाता खोले बिना क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड की तरफ से क्रेग ओवर्टन और बेन स्टोक्स ने क्रमशः 85 और 42 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किये। बॉनर का कीमती विकेट डैन लॉरेंस के हिस्से में गया।