जैसलमेर, राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध गुबारा मिलने से सनसनी फैल गई। गुब्बारे मिलने का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले जैसलमेर में ही एक गुब्बार पाया गया था। दूसरा मामला राजस्थान के ही बीकानेर में दो दिन पूर्व सामने आया था। गांव वालों को आशंका है कि इस पर बना एक निशान पाकिस्तान के झंडे का हो सकता है। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने एंटीना लगे इस गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर में पाक सीमा पर वायुसेना स्टेशन के पास सोनाराम की ढाणी में एक खेत पर यह गुब्बारा गिरा है। इस पर मेड इन जर्मनी लिखा हुआ है। इस गुब्बारे में एक प्लास्टिक का एंटिना भी लगा हुआ है। हालांकि सूचना मिलने के बाद सीमा पर पुलिस इसकी निगरानी कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे मौसम विभाग का होने की पुष्टि की है लेकिन एहतियातन वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।