नई दिल्ली, अनुचित व्यापार गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेलवे की निविदा के संदर्भ में बोली में गड़बडी के लिए तीन कंपनियों के साथ तीन अधिकारियों पर दो करोड़ रुपए से अधिक का आज जुर्माना लगाया। मामला भारतीय रेलवे द्वारा 2013 में ब्रशलेस डीसी फैन की खरीद के लिए लाई गई निविदा से जुड़ा है। सीबीआई से मिली सूचना के आधार पर नियामक ने मामले को लिया।
विस्तृत जांच के बाद प्रतिस्पर्धा आयोग सीसीआई ने पाया कि कंपनियों ने बाजार साझा किया। तीनों कंपनियां बोली में साठगांठ कर बोली में गड़बड़ी करने में शामिल थी। वेस्टर्न इलेक्ट्रिक एंड ट्रेडिंग कंपनी को 2.09 करोड़ रुपए जबकि पिरामिड इलेक्ट्रानिक्स तथा आर कंवर इजेक्ट्रिकल्स पर क्रमश 62.37 लाख रुपए तथा 20.01 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। पिरामिड इलेक्ट्रानिक्स के सहयोग को देखते हुए सीसीआई ने जुर्माने में 75 प्रतिशत कमी की अनुमति दी। पिरामिड इलेक्ट्रानिक्स के जुर्माने को कम कर 15.59 लाख रुपए किया गया।