रियो डी जनेरियो, चीन के फुटबाल क्लब तिआनजिन कुआनजियान से अनुबंध तोड़ने के बाद ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डिफेंडर जेडसन कई ब्राजीलियाई क्लबों के प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय जेडसन ने चीनी क्लब तिआनजिन के अधिकारियों से अपने देश लौटने की इच्छा जताते हुए करार को समाप्त कर दिया। जेडसन के एजेंट मार्सेलो रोबालिन्हो ने कहा कि कोरिंथियंस के पूर्व खिलाड़ी का अभी किसी अन्य क्लब के साथ करार नहीं हुआ है।
ईएसपीएन ब्राजील को दिए बयान में एजेंट मार्सेलो ने कहा, मुझे नहीं पता कि उनकी कोई प्राथमिकता है या नहीं। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि अपने देश लौटने के लिए उन्होंने अधिक धन कमाने के अवसरों को ठुकरा दिया है। मार्सेलो ने कहा, हम कम से कम तीन साल की अवधि वाले करार के प्रस्तावों को देख रहे हैं। अगर क्लब मानते हैं, तो यह करार चार या पांच साल का भी हो सकता है। वर्ष 2015 में कोरिंथियंस से अलग होकर तिआनजिन से जुड़ने के बाद जेडसन ने चीनी क्लब को चीनी सुपर लीग में आगे बढ़ने में मदद की थी।