लखनऊ, बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भाजपा की एक केन्द्रीय राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक के नक्शेकदम पर चलते हुए आरक्षण की समीक्षा का मुद्दा उठा दिया है। बिहार के बाद अब यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण की समीक्षा का मुद्दा उठाना दुभार्ग्यपूर्ण और निन्दनीय है।
लखनऊ मे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कल अम्बेडकर महासभा मे आरक्षण पर बोलते हुये आरक्षण की समीक्षा किये जाने की बात कही थी।अनुप्रिया पटेल ने कहा थी कि अब आरक्षण की समीक्षा की जानी चाहिये। मायावती ने इसे दुभार्ग्यपूर्ण और निन्दनीय बताते हुये कहा कि यह आर एसएस की भाषा है।बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को आरक्षण के संबंध में अपनी नीति को स्पष्ट करके अपने मंत्रियों पर भी सख्ती से लागू करवाना चाहिए। जिससे कि वह इस तरह का अनर्गल प्रलाप न करें।