लखनऊ, समाजवादी पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में बसपा, भाजपा, कांग्रेस, लोकदल, कौमी एकता दल के सैकड़ो नेताओं ने अपने सैकड़ों, हजारो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा करते हुये गांव गरीब पार्टी के अध्यक्ष/संयोजक श्री विश्राम पाल धनघर ने अपनी पार्टी का विलय समाजवादी पार्टी में कर दिया। उनके साथ गांव, गरीब पार्टी के उपाध्यक्ष श्री लाल बहादुर शास्त्री एवं पार्टी प्रवक्ता श्री शिवशंकर शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्Ÿााओं ने समाजवादी पार्टी में अपनी निष्ठा जताई।
जानिये क्यों बोले अखिलेश यादव- ये है वो जनसैलाब, जो लाएगा अगला इंक़लाब
मोदी ही नही संघ भी परेशान है, पिछड़े- दलित-आदिवासियों के भाजपा से छिटकने से, ये है नयी रणनीति ?
मौका मिला तो अखिलेश यादव को छोड़ूंगा नहीं-अमर सिंह
भाजपा से-
पूर्व विधायक महेश बाल्मीकि (कानपुर),
पूर्व विधायक श्री नन्द किशोर मिश्र,
आनन्द त्रिपाठी (बांदा) ,
रमादेवी (महोबा),
अमित सिंह (अम्बेडकरनगर),