Breaking News

भाजपा राज में बढ़ा राजस्व,प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी: सीएम योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि कोरोना संक्रमणकाल के बावजूद कामकाज में पारदर्शिता के चलते पिछले पांच साल में राजस्व में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है और प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है।

राजस्व संग्रह सेक्टर के विभागों की कार्ययोजना प्रस्तुतिकरण के दौरान श्री योगी ने गुरूवार को कहा कि कोविड काल की चुनौतियों के बाद में प्रदेश के जीएसटी एवं वैट संग्रह में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2017-18 में संग्रहित 58 हजार करोड़ रूपये की तुलना में 2021-22 में लगभग एक लाख करोड़ रूपये का संग्रह हुआ है। राज्य की आय बढ़ी है तो लोककल्याण के कार्यक्रम किए जा रहे है। राज्य के बजट का आकार बढ़ा है तो प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है।

उन्होने कहा कि पिछली सरकारों में खनन लूट और खसोट का अड्डा था, जबकि पिछले पांच साल में एक पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से कार्यवाही हुई और वर्ष 2012-17 के सापेक्ष वर्ष 2017-22 में 250 प्रतिशत की वृद्धि के साथ करीब 14 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी और वैट की चोरी, लीकेज को बंद करने के लिए अभी और कार्य किए जाने की जरूरत है। आबकारी विभाग में दशकों तक सिंडिकेट का राज था। हमने नियोजित प्रयास से इसे समाप्त किया है। अवैध मदिरा बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग को राजस्व संग्रह बढ़ाने पर फोकस करना होगा। निबंधक कार्यालयों में दलालों को पूरी तरह समाप्त करना होगा। इसके लिए ठोस प्रयास किए जायेंगे।

उन्होने कहा कि परिवहन विभाग में व्यापक परिवर्तन की जरूरत है। पीपीपी मोड पर अच्छे बस स्टेशन बनाने की दिशा में प्रयास किया जायेगा जबकि बसों की डग्गामारी को पूरी तरह बंद कराया जायेगा। स्कूल बसों की फिटनेस की जांच के लिए एक सप्ताह का प्रदर्शव्यापी अभियान चलाया जायेगा।