Breaking News

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

वडोदरा, भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं वेस्टइंडीज ने एक बदलाव करते हुए नेरिसा क्राफ्टन का एकदिवसीय टीम में जगह दी है। वह आज एकदिवसीय मैच में पदार्पण कर रही है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका सिंह और प्रिया मिश्रा।

वेस्टइंडीज एकादश: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, रशादा विलियम्स, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, आलिया एलेने, नेरिसा क्राफ्टन, एफी फ्लेचर, जैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक और शमिलिया कॉनेल।