नई दिल्ली, रूसी फिल्म एकिपाज का इंग्लिश संस्करण द क्रू 20 जनवरी को भारत में रिलीज होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पिछले साल सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर हुए, जिसके तहत यह फिल्म रिलीज की जा रही है। इस समझौते के साथ ही रूस में बॉलीवुड फिल्म महोत्सवों और भारत में रूसी फिल्म महोत्सवों की शुरुआत की गई।
द क्रू भारत में रिलीज होने वाली पहली रूसी फिल्म है। इसे आर. जी स्टूडियोस द्वारा भारत में लाया गया है। आर. जी स्टूडियोस के सह-संस्थापक इरफान सिद्दिकी ने एक बयान में कहा, इस फिल्म में क्षमता और इंसानियत के बारे में दर्शाया गया है और यह ज्वालामुखी में फंसे लोगों को निकालने की कहानी है। इस फिल्म को रूस में पिछले साल अप्रैल में रिलीज किया गया था। निकोले लेबदेव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डानिला कोज्लोस्की और व्लादिमिर माशकोव मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी बनाया जाएगा।