भीड़ वाले पैदलपथ पर कार घुसी, छह लोगों की मौत, सात घायल

बीजिंग,  चीन के हुबेई प्रांत में एक व्यक्ति ने भीड़ वाले पैदलपथ पर अपनी कार घुसा दी जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। इसके अलावा कार चालक की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई। स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने बताया कि एक रेस्तरां मालिक कुई लिडोंग (44) घरेलु झगड़े के बाद भीड़ में अपनी कार घुसा दी ।

उससे पहले वह अपनी पत्नी और बेटी पर हमला कर चुका था । सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन ने बताया कि जाओयांग शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे यह घटना हुई। छह पैदल चल रहे लोगों की मौत हो गयी जबकि पुलिस ने कार चालक को गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई। सीजीटीएन ने बताया कि इस घटना में चालक समेत सात लोगों की मौत हुई है।

उसने बताया कि सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार पोर्टल दपेपर डाट सीएन में प्रदर्शित वीडियो में कई लोगों को जमीन पर पड़ा हुआ दिखाया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार चालक ने पैदल यात्रियों और अन्य वाहनों पर कार चढ़ा दी ।

Related Articles

Back to top button