चेंगदू, चीन के दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी और उसके आसपास के इलाकों में गत पांच सितंबर को आये 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप की घटना में अब तक कुल 93 लोगों की मौत हो गयी है जबकि कम से कम 25 लोग अभी भी लापता हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गंजी तिब्बती स्वायत्त प्रान्त के लुडिंग में 55 लोग कालकवलित हुए हैँ , जबकि यान शहर में 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं लुडिंग में नौ और याआन के शिमियन काउंटी में 16 लोगों के लापता होने की रिपोर्टें हैं।