Breaking News

मन की बात में पीएम मोदी ने की ये आठ बड़ी बातें

नई दिल्‍ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 31वीं बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर सुबह 11 बजे किया गया।

राजनीति उनकी खत्म हो गई, जो मायावती के बंधुआ मजदूर बने रहे-स्वामी प्रसाद मौर्य

अपने मन की बात पीएम ने आम जनता को सुझाव भेजने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सामान्य बात नहीं है। लोग अपने अनुभव के आधार पर मुझे राय भेजते हैं जो सच में काफी सुखद है।

तीन तलाक पर बीजेपी के मंत्री का विवादित बयान- मुस्लिम,अपनी हवस पूरी करते हैं और..

 मन की बात की खास बातें

  1. 1 मई को गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के अवसर पर दोनों राज्यों के नागरिकों को शुभकामनाएं
  2. समाज के लिए कुछ कर गुजरने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं
  3. मार्च-अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी हो रही है, ज्यादातर लोगों ने गर्मी से जुड़े हुए सुझाव दिए हैं
  4. गौरेयों की कम होती आबादी चिंता का विषय है, गर्मियों में पक्षियों का विशेष ख्याल करने की जरूरत है
  5. गर्मी छुट्टी के लिए युवाओं को तीन सुझाव- नई जगह जाएं, नए हुनर सीखें, शाम के समय गरीब बच्चों के साथ खेलने के लिए उनके मोहल्ले जाए
  6. कई लोग आराम की जिंदगी जीने के आदि हो जाते हैं। कंफर्ट जोन में जीना ठीक है, लेकिन मेहनत जरूरी है। अब परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। पीएम ने कहा कि छुट्टियों में युवाओं को कुछ करना चाहिए।
  7. लोगों ने लालबत्ती हटाने के निर्णय का स्वागत किया है। सरकारी फैसले से लाल बत्ती का जाना तो एक व्यवस्था का हिस्सा है, लेकिन मन से भी प्रयास कर हमें इसे निकालना है।
  8. न्यू इंडिया का मतलब ईपीआई है। इसका अर्थ है एवरी पर्शन इज इम्पोर्टेंट, सभी देशवासी का महत्व है।

    योगी ने डिंपल यादव समेत कर्इ दिग्गज नेताआें की सुरक्षा हटार्इ