नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी सभा के दौरान हुई जानलेवा हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करती हुई कहा है कि किसी भी लोकतांत्रिक और साध्य समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इसे जघन्य अपराध बताया और कहा कि वे इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा “अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद आहत हूं। मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। किसी भी लोकतंत्र और सभ्य समाज में ऐसी हिंसा का कोई स्थान नहीं है।”
उन्होंने कहा “भारत अमेरिका के लोगों के साथ खड़ा है, हम मृतको के परिवार के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
राहुल गांधी ने कहा “मैं अमेरिक के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से बेहद चिंतित हूं। ऐसे कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”