महमूद कुरैशी बोले, सीपीईसी को लेकर अमेरिकी रुख का प्रोजेक्ट पर नहीं होगा कोई असर
November 25, 2019
इस्लामबाद, पाकिस्तान ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर अमेरिका की चेतावनी को खारिज करते हुए कहा कि यह देश के विकास के लिये जरुरी है और इसका विस्तार किया जायेगा।
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुलतान में रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा देश के विकास के लिए बेहद जरुरी है और इसका विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह गलियारा क्षेत्र के लिये एक गेम चेंजर है। इस क्षेत्र में अमेरिका सहित किसी भी देश के निवेश के लिये कोई प्रतिबंध नहीं है।
इस संदर्भ में प्रधानमंत्री के सूचना एवं प्रसारण मामलों की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने ट्वीट कर कहा, “इससे न केवल पाकिस्तान और चीन के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए आर्थिक विकास और समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे।”सुश्री अवान ने कहा कि हम परियोजना पर अमेरिका की चिंताओं के साथ सहमत नहीं है। यह गलियारा हमारे आर्थिक विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि गलियारे के तहत स्थापित आर्थिक क्षेत्र लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चीन के राजदूत याओ जिंग ने दक्षिण एशिया के लिए अमेरिका के कार्यवाहक सहायक सचिव एलिस वेल्स के हालिया बयान को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को समय भुगतान के लिये मजबूर नहीं करेगा। उन्होंने कहा,“अगर पाकिस्तान को जरूरत है, तो चीन कभी भी अपने कर्ज को चुकाने के लिए नहीं कहेगा।”