कोलकाता, भारतीय महिला फुटबाल टीम की गोलकीपर अदिती चौहान अगले माह से शुरू हो रहे एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। घुटने की चोट के कारण अदिती को टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़ रहा है। किसी विदेशी क्लब के लिए खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी अदिती एक बार फिर इंग्लिश प्रीमियर सेकेंड डिविजन क्लब वेस्ट हैम से जुड़ गई हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली की निवासी अदिती को इस चोट से उबरने में समय लगेगा और इस कारण वह एशिया कप क्वालीफायर में भारतीय टीम की ओर से नहीं खेल पाएंगी। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने इस साल जनवरी में बांग्लादेश को 3-1 से मात देकर लगातार चौथी बार एएसएएफएफ महिला फुटबाल चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। एशिया कप क्वालीफायर के लिए अभ्यास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय टीम ग्रुप-बी में दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, हांगकांग और उत्तर कोरिया के साथ शामिल है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला तीन अप्रैल को उत्तर कोरिया के साथ होगा।