नई दिल्ली, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि पैनिक बटन युक्त मोबाइल फोन महिला सुरक्षा के लिए क्रांतिकारी होगा। उन्होंने कहा है कि यह बटन मोबाइल में इन-बिल्ट होगा। इस बटन को दबाते ही पुलिस हरकत में आ जाएगी।
संसद के बाहर उन्होंने बातचीत में कहा, पैनिक बटन हासिल करने में हम कामयाब हुए हैं। इस पर दो वर्षो से लगे हुए थे। मैंने प्रधानमंत्री से बात की है और उन्होंने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है। यह तुरंत ही किया गया है इसलिए हमें इसका श्रेय उन्हें देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब मैं मंत्री बनी थी तब महिलाओं को हार पहनने का प्रस्ताव था। (हार में ऐसा डिवाइस लगा होता जिसे अलार्म की तरह दबाया जा सकता था।) इसलिए हमने सोचा कि फोन में ही पैनिक बटन हो तो बेहतर रहेगा। पैनिक बटन फोन में ही होने की अनिवार्यता को साफ करते हुए मेनका ने कहा कि आज के समय में ग्रामीण महिलाओं के पास भी फोन है। इसलिए दो बातों पर विचार किया गया। पहला यह कि मंगलवार को हरी झंडी पाने वाला पैनिक बटन और दूसरा यह क्रांतिकारी होगा। उन्होंने कहा, मैं अब इस पर काम कर रही हूं कि जब तक पुलिस नहीं पहुंचती है तब तक पीड़िता की मदद वहां मौजूद लोग करेंगे। यह बटन आसपास मौजूद दस लोगों को सावधान कर देगा और ये लोग पीडि़ता की मदद करेंगे। इसलिए मैं सोच रही हूं कि सभी मोबाइल फोन पर एप को अनिवार्य बनाया जाए।