नयी दिल्ली, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, असम के मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।
पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व सांसद नीलोत्पल बसु ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को मंगलवार को पत्र लिखकर यह शिकायत की। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा में नये युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उनसे अपना वोट बालाकोट पर सैन्य कार्रवाई करने वाले सैनिकों को समर्पित करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि श्री शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें धोती और लुंगी पहनने वाले वाले भाषायी एवं अल्पसंख्यक लोगों का वोट नहीं चाहिए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मोदी सेना की बात की तो आयोग ने हल्के से लिया और सख्ती से कार्रवाई नहीं की।