नई दिल्ली, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआईआर) ने भारत में मादक पदार्थो के सबसे बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 23,500 किलोग्राम मैंड्रेक्स की गोलियां बरामद की हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 4,700 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में बॉलीवुड के एक निर्माता को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई के महानिदेशक जयंत मिश्रा ने बताया, डीआरआई ने भारत के मादक पदार्थो के सबसे बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मुझे लगता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा रैकेट है। 23,500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 4,500-4,700 करोड़ रुपये के बीच है। मिश्रा ने कहा, डीआरआई की मुबंई जोनल इकाई को इसकी सूचना मिली थी। सीमा सुरक्षा बल की मदद से इस पर आगे की कार्रवाई की गई और 28 अक्टूबर को राजस्थान के उदयपुर शहर में मादक पदार्थो के एक गोदाम पर छापा मारा गया। उन्होंने कहा, डीआरआई ने इस मामले में बॉलीवुड निर्माता सुभाष डुडानी को 29 अक्टूबर को मुंबई से गिरफ्तार किया।